रचनात्मक धर्मार्थ और सेवार्थ कार्यों के लिए प्रतिबद्ध श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा *(श्री महाकाल सेवा समिति धर्मार्थ औषधालय)* का शुभारंभ
आज दिनांक 3 दिसंबर दिन रविवार प्रातः 10 बजे मन्नू गंज हकीकतराय नगर के सामने भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया , सिद्धार्थ अग्रवाल ने संस्था द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की और भविष्य में अपना पूर्ण सहयोग देने का भी आश्वासन दिया , संस्था के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया कि कोरोना काल के बाद बहुत से लोगों के आम जन जीवन में गिरावट आई है, उसके बाद डेंगू चिकनगुनिया वायरस से कोई भी अछुता नहीं रहा जिसकी वजह से जीवन आसामान्य स्तर का लगने लगा है, सरकार द्वारा प्राप्त मात्रा में इलाज उपलब्ध है, लेकिन रोजमर्रा के जीवन में खांसी जुकाम बुखार जैसी छोटी मोटी बीमारियों के लिए बड़े बुजुर्गों को रोज-रोज अस्पतालों के चक्कर काटना और लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ता है, जो कि कभी-कभी बहुत कष्टकारी साबित होता है, इसी के मध्य नजर (श्री महाकाल सेवा समिति धर्मार्थ औषधालय) का शुभारंभ 3 दिसंबर दिन रविवार प्रातः 10:00 बजे मन्नू गंज हकीकत राय नगर पार्क के सामने होना जा रहा है जिसमें समिति के बालकिशन शर्मा, संजीव गुप्ता, आलोक जैन, डा० नितिन अग्रवाल, हेमराज अरोड़ा, पुनीत जैन, राहुल माटा , अंकुर मल्होत्रा,आयुष जैन , जितेन्द्र मल्लिक ,कृतिका राणा , अनुष्का राणा सहयोग कर रहे हैं
More Stories
आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का शानदार समापन हुआ। यशस्वी केंद्रीय गृहमंत्री श्री Amit Shah जी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों और प्रदेश सरकार ने सच में देवभूमि को खेलभूमि बनाने का सपना साकार कर दिखाया है
नाबार्ड द्वारा आज स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में वर्ष 2025-26 के स्टेट फोकस पेपर का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को काशीपुर रामलीला मैदान पहुंचकर दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा अयोजित श्रीमद् भागवत कथामृत सुना।