देहरादून में घर में घुसकर एक पत्रकार की पिटाई और फिर मौत के मामले में हत्या की FIR दर्ज हुई है। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है, आरोप है कि सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट से नाराज होकर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्रकार को घर में घुसकर बेरहमी से लात घूंसे मारे, जिसके कुछ ही घंटों बाद उसकी मौत हो गई।
घटना राजपुर थाना क्षेत्र के जाखन इलाके की है। मृतक की पहचान पंकज मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के भाई ने आरोप लगाया की जिस समय युवक उसके भाई को पीट रहे थे तो वो कह रहे थे कि
ये हार्ट और लिवर का मरीज है, इसके पेट और सीने पर मारो। इतने में ही इसका काम हो जायेगा।

पुलिस ने अनुसार आरोपी अमित भी पेशे से पत्रकार ही है और पंकज द्वारा पोस्ट की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट से वो भड़क गया था। जिसके कारण ही उसने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है।
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने इस पूरे मामले पर कहा कि, मृतक के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है, डॉक्टरों के एक पैनल से दोबारा पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग की गई थी, जिसके अनुसार डॉक्टरों की टीम का गठन भी कर दिया गया है। जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 3848 लाभार्थियों के बैंक खातों में 33.22 करोड़ रुपये की धनराशि का ऑनलाइन माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया वितरण
मदरसे के चार नाबालिग छात्र लापता, अपहरण का मुकदमा दर्ज
Big Breaking:-नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध हालात में मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत