February 15, 2025

अक्षय तृतीया पर कमल ज्वैलर्स ने ग्राहकों के लिए निकाले विशेष ऑफर

Share now

अक्षय तृतीया पर कमल ज्वैलर्स ने ग्राहकों के लिए निकाले विशेष ऑफर

23 अप्रैल 2024, देहरादून: 10 मई में आने वाली अक्षय तृतीया के शुभ अवसर को मनाने के लिए, उत्तराखंड स्थित प्रसिद्ध ज्वेलरी ब्रांड कमल ज्वैलर्स ने आज से अपने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर शुरू कर दिए हैं।

ऑफ़र के बारे में बात करते हुए, कमल ज्वैलर्स के मैनेजिंग पार्टनर, नवीन रस्तोगी ने कहा, “अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में, हम विशेष ऑफ़र की एक श्रृंखला लाने के लिए बेहद रोमांचित हैं। इस अवसर के दौरान हमारे स्टोर में आने वाले प्रत्येक ग्राहक को हर खरीदारी पर निश्चित उपहार दिए जाएंगे। इसके साथ साथ, हम सोने, हीरे और पोल्की ज्वैलरी की बनवाई पर 100% तक की छूट दे रहे हैं। ये ऑफर कमल ज्वैलर्स के सभी आउटलेट्स पर 12 मई तक चलेंगे।”

आगे बताते हुए उन्होंने कहा, “अद्वितीय ग्राहक अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता हमारे एक नहीं बल्कि सभी आउटलेट्स तक है। उपरोक्त बताये गए ऑफर हमारे सभी चार कमल ज्वैलर्स आउटलेट्स पर छूट मिलेगी, जिनमें देहरादून में पलटन बाजार और ऐस्लेहॉल के साथ-साथ विकासनगर और हरिद्वार आउटलेट भी शामिल हैं।”

कमल ज्वैलर्स अपने उत्कृष्ट डिजाइन और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ अपने ग्राहकों को आकर्षित करता आया है। अक्षय तृतीया के आगमन के साथ, ब्रांड का लक्ष्य समृद्धि के इस उत्सव में भाग लेने वाले सभी लोगों के लिए खुशी के क्षणों और अविस्मरणीय यादों को बढ़ावा देना है तथा सभी दूनवासियों को बधाई व सभी के लिए कामना करते हैं।

Trending News