लालकुआं – नगर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वन विकास निगम के डिपो संख्या-5 के सामने एक ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में 35 वर्षीय इस्राईल पुत्र रईस अहमद, निवासी वार्ड नंबर-1 लालकुआं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस्राईल हल्दूचौड़ की ओर से बाइक द्वारा अपने एक साथी के साथ लालकुआं की तरफ आ रहा था। तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रहे आरबीएम (रेता-बजरी) से लदे डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि इस्राईल की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही नगर क्षेत्र से भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और सड़क पर जाम लग गया। लोगों ने डंपर चालक और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा अपनी टीम के साथ तुरंत हरकत में आए और भीड़ को शांत कराते हुए शव को कब्जे में लिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक इस्राईल के छोटे भाई की भी मात्र तीन माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों पर अब दोहरी विपत्ति टूट पड़ी है, जिससे पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में ओवरलोड डंपरों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों पर रोक लगाई जा सके।

More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री रेखा आर्या और सांसद नरेश बंसल ने किया उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव 2025 का शुभारंभ
सीएम धामी ने पूर्व सैनिक सम्मेलन में की कई बड़ी घोषणाएं, एक क्लिक में जानें
विकासनगर में लाखों की चरस के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, कुंडली खंगाल रही पुलिस