February 16, 2025

लखनऊ-देहरादून वंदे भारत ट्रेन के नजीबाबाद में ठहरने का किया स्वागत: ऋतु खण्डूडी भूषण

Share now

22546 देहरादून लखनऊ–देहरादून वंदे भारत ट्रेन के नजीबाबाद स्टेशन में प्रथम बार ठहराओ और फिर हरी झंडी दिखा कर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया रवाना। वंदे भारत एक्सप्रेस के नजीबाबाद जंक्शन पर ठहराव के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ऋतु खण्डूडी ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देहरादून और लखनऊ के बीच हमारी जनता काफ़ी यात्रा करती है और लंबे समय से अच्छी ट्रेनों की ज़रूरत थी। इसी कड़ी में नवंबर माह से वंदे भारत ट्रेन चालू हुई लेकिन इसका ठहराओ देहरादून के बाद हरिद्वार था। हमारे कोटद्वार इलाक़े के लोगों को यह ट्रेन पकड़ने हरिद्वार जाना पड़ता था लेकिन अब ट्रेन के नजीबाबाद में ठहराओ से पहाड़ समेत कोटद्वार वासियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब इस ट्रेन से हमारे लोग मात्र 8 घंटे 20 मिनट में देहरादून से लखनऊ के बीच का सफर तय करेंगे।

ऋतु खण्डूडी ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश रेलवे की कनेक्टिविटी से जुड़ा है। आज वंदे भारत एक्सप्रेस के नजीबाबाद ठहराव होने से हम भी उस कड़ी से जुड़ चुके है। इस अवसर पर ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव व गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी का विशेष तौर पर धन्यवाद किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, इंजीनियर मुज्जम अहमद अध्यक्ष नगर पालिका नजीबाबाद, एसपी तिवारी अपर मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद , वीरेंद्र रावत जिला अध्यक्ष कोटद्वार , हरि सिंह पुंडीर , पंकज भाटिया , राजीव अरोड़ा , मुकुल अग्रवाल मंडल अध्यक्ष नजीबाबाद भाजपा आदि अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Trending News