नाबालिग की मौत; लोगों का प्रदर्शन, चूड़ियां फेंकने से गरमाया माहौल, पथराव पर पुलिस ने भांजी लाठियां
सुसवा नदी किनारे कूड़ा बीनने गई नाबालिग स्क्रीनिंग प्लांट में मृत मिली। घटना के बाद यहां लोगों में आक्रोश हैं। प्रदर्शनकारियों की पुलिस से तीखी बहस हुई। पथराव करने पर पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी।
नाबालिग की संदिग्ध मौत की जांच को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के चूड़ियां फेंकने से माहौल गरम गया। लोगों के पथराव करने पर पुलिस ने लाठियां भांजकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। कोतवाली में भी पुलिस से लोगों की तीखी नोकझोंक हुई।
केशव पुरी बस्ती में पुलिस बल ने लोगों पर लाठियां फटकारी। काफी देर तक दोनों पक्षों में जमकर बहस भी हुई। विधायक बृजभूषण गैरोला भी कोतवाली पहुंचे और अधिकारियों को निर्देशित किया। एसडी एम अपर्णा डोंडियाल, सी ओ संदीप नेगी और कई थाना क्षेत्रों का पुलिस बल मौजूद रहा।
स्क्रीनिंग प्लांट में मृत मिली
सुसवा नदी किनारे बने स्क्रीनिंग प्लांट के कमरे में एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिली। बताया जा रहा है किशोरी अपनी अन्य सहेलियों के साथ यहां कूड़ा बीनने आई थी। उसे प्लांट कर्मचारियों ने कमरे में बंद कर दिया था। उसकी अन्य सहेलियां भाग गई थीं।
शनिवार सुबह करीब 11 बजे एक बस्ती की चार से पांच किशोरियां कुड़कावाला क्षेत्र में सुसवा नदी किनारे संचालित हो रहे स्क्रीनिंग प्लांट में कबाड़ बीनने गई थीं। बताया जा रहा है कि इस दौरान यहां तैनात कर्मचारियों के डराने पर कुछ किशोरियां भाग गईं। जबकि एक को कर्मचारियों ने पकड़कर कमरे में बंद कर दिया।
कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब स्क्रीनिंग प्लांट पर पहुंची तो वह कमरे में मृत अवस्था में मिली। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय निवासी व विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता जुलूस लेकर कोतवाली पहुंचे और यहां जमकर हंगामा किया।
More Stories
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद
देहरादून में बड़ा खुलासा: आगरा का युवक 6 जिलों में एक ही नाम से सरकारी नौकरी करता पकड़ा गया