देहरादून, 3 दिसम्बर। विशेषज्ञों ने ग्राफिक एरा अस्पताल के कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार की आग बुझाने के तरीके सिखाए। इसके लिए अग्निशमन विभाग ने गैस सिलेंडर, कैमिकल, पेेपर और अन्य तरहों के अग्निकाण्ड की माॅक ड्रिल की।
विशेषज्ञों ने आग लगने की विभिन्न तरह की घटनाओं का सजीव प्रदर्शन करके उन्हंे बुझाने की तकनीकों की जानकारी प्रैक्टिकल करके दी। आग लगने की स्थिति में अपनाई जाने वाली सावधानियों पर जागरूक करने के लिए ग्राफिक एरा अस्पताल में आज ये माॅक ड्रिल की गई। माॅक ड्रिल में दमकल विभाग के विशेषज्ञों ने कर्मचारियों को विभिन्न स्थितियों में लगी आग को सावधानीपूर्वक बुझाने की ट्रेनिंग दी। उन्होंने एलपीजी गैस सिलेंडर, विद्युत उपकरण, कैमिकल, लकड़ी व पेपर जैसे अन्य कारणों से लगी आग को बुझाने के लिये विभिन्न तरीके लाईव दिखाए। इसमें फायर ब्रिगेड को भी शामिल किया गया। इसके बाद विशेषज्ञांे ने ग्राफिक एरा अस्पताल में लगे आग नियंत्रण करने वाले उपकरणों का भी निरीक्षण किया।
माॅक ड्रिल का आयोजन ग्राफिक एरा अस्पताल में उत्तराखण्ड अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं के सहयोग से किया। माॅक ड्रिल के दौरान अग्नि सुरक्षा अधिकारी इसम सिंह और उनकी टीम के सदस्य सतीश, शिव कुमार, लोकेश कुमार, रविन्द्र, मनोज, काजल, मनीषा और ज्योति मौजूद रहे।
More Stories
आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का शानदार समापन हुआ। यशस्वी केंद्रीय गृहमंत्री श्री Amit Shah जी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों और प्रदेश सरकार ने सच में देवभूमि को खेलभूमि बनाने का सपना साकार कर दिखाया है
नाबार्ड द्वारा आज स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में वर्ष 2025-26 के स्टेट फोकस पेपर का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को काशीपुर रामलीला मैदान पहुंचकर दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा अयोजित श्रीमद् भागवत कथामृत सुना।