राजधानी समेत पूरे प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। सर्दियों में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है, जिनके सिर पर छत नहीं है। ऐसे में नगर निगम ने ठंड से निपटने और इन लोगों को सहरा देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।जिसको लेकर अपर नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। करीब 5 रैनबसेरे पहले से ही हैं। इसके साथ ही एक कम्युनिटी हॉल डालनवाला में भी है। इसके साथ ही 51 जगह ऐसी हैं जहां नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था की जाती है। लकड़ी का टेंडर भी हो गया और रैन बसेरा में नए कंबल रजाई आदि खरीदने की कार्रवाई भी चल रही है और पूर्व से भी सारे संसाधन और बिस्तर आदि उपलब्ध है।
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के रक्तदान शिविर में 195 यूनिट रक्तदान
38वें राष्ट्रीय खेल: लॉन टेनिस के फाइनल में महाराष्ट्र-गुजरात (महिला) और कर्नाटक-तमिलनाडु (पुरुष) की टक्कर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड पहुंचे