February 9, 2025

जनपद नैनीताल – वरदो क्षेत्र कोसी नदी में फंसे 03 युवकों को उफनती नदी से एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू।* 

Share now

*जनपद नैनीताल – वरदो क्षेत्र कोसी नदी में फंसे 03 युवकों को उफनती नदी से एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू।*

 

आज दिनांक 21 जुलाई 2024 को एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि वरदो क्षेत्र के पास कोसी नदी में 03 युवक फंसे हुए है, जिसमे रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

 

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा निरीक्षक राजेश जोशी के हमराह के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

 

उक्त 03 युवक नदी पार करके जंगल घूमने गए थे, बारिश पड़ने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया और वें तीनो युवक नदी किनारे फंस गए।

 

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए नदी किनारे फंसे तीनों युवकों को रोप रिवर क्रॉसिंग टेकनीक से नदी पार कराकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।

 

*युवकों का विवरण :–*

1. शिवम जयसवाल, निवासी :– द्वारका, दिल्ली।

2. विपांशु रावत, निवासी :– द्वारका, दिल्ली।

3. विवेक बिष्ट, निवासी :– धारी, नैनीताल।