February 15, 2025

मीडिया कर्मी की शिकायत पर SSP ने सब इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर

Share now

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मीडिया कर्मियों की शिकायत पर एक सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार  24 अक्टूबर 2023 को परेड ग्राउंड विजय दशमी पर्व के अवसर पर रावण दहन के कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर का वीडियो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को प्राप्त हुआ।

इस वीडियो में एक सब इंस्पेक्टर के द्वारा मीडिया कर्मी के साथ उचित व्यवहार न करना पाया गया है। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा इस मामले की जांच क्षेत्राधिकार डालनवाला को सौंप दी है।

वही रावण दहन के आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ, जिससे मीडिया कर्मी भी भड़क गए और मीडिया कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करने पर देहरादून एसएससी ने उप निरीक्षक हर्ष अरोरा को लाइन हाजिर कर दिया है।

 

 

Trending News