देहरादून : राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, देहरादून में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति शिरकत करेंगी। इसी को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये हैं। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी ,वहीं र्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन व उसके आसपास के क्षेत्र में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। अगर कोई द्रोण चलता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी इसकी चेतावनी एसएसपी ने पहले ही दे दी है।
9 नवंबर को 23 वे राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति महोदया पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होगी, जिसके दृष्टिगत मुख्य कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास के क्षेत्र में पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित किए गए हैं। मुख्य कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन देहरादून व उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था को ड्रोन के संचालन की अनुमति नहीं दी जायेगी।
More Stories
आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का शानदार समापन हुआ। यशस्वी केंद्रीय गृहमंत्री श्री Amit Shah जी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों और प्रदेश सरकार ने सच में देवभूमि को खेलभूमि बनाने का सपना साकार कर दिखाया है
नाबार्ड द्वारा आज स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में वर्ष 2025-26 के स्टेट फोकस पेपर का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को काशीपुर रामलीला मैदान पहुंचकर दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा अयोजित श्रीमद् भागवत कथामृत सुना।