हरबर्टपुर में पुलिस का छापा, किराये के मकान में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा
देहरादून।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादुन को मिली गोपनीय सूचना पर सोमवार देर रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) देहरादून और विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने हरबर्टपुर स्थित एक किराये के मकान में छापा मारकर अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से मकान के केयरटेकर सहित कुल पांच अभियुक्तों (दो महिलाएं व तीन पुरुष) को गिरफ्तार कर आपत्तिजनक सामग्री व नगदी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, छापेमारी हरबर्टपुर के सोनिया बस्ती, बिजलीघर के पास वार्ड नंबर-5 में स्थित एक मकान में की गई। यहां अलग-अलग कमरों से पुलिस ने दो महिलाओं और दो पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। मौके से गिरफ्तार आरोपियों में मकान का केयरटेकर जय नारायण शर्मा भी शामिल है। पूछताछ में उसने बताया कि यह मकान राजकुमार नामक व्यक्ति ने किराये पर ले रखा है, जो बाहरी राज्यों की महिलाओं को बुलाकर उनसे देह व्यापार करवाता था। वह स्वयं मकान के प्रबंधन और पैसों की वसूली का काम देखता था। ग्राहकों से डीलिंग राजकुमार करता था।
गौरतलब है कि फरार अभियुक्त राजकुमार पहले भी इसी अपराध में जेल जा चुका है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कोतवाली विकासनगर में मु०अ०सं०-249/25 धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में जय नारायण शर्मा (45) उत्तरकाशी, हरि किशोर (45) विकासनगर, विक्की (26) हरबर्टपुर, आंचल (23) उत्तर प्रदेश व सिमरन चौधरी (26) गाजियाबाद की रहने वाली हैं। पुलिस फरार मुख्य आरोपी राजकुमार पुत्र शिव कुमार निवासी बाल्मीकि कॉलोनी, विकासनगर की तलाश में जुटी है।

More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री रेखा आर्या और सांसद नरेश बंसल ने किया उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव 2025 का शुभारंभ
लालकुआँ तीन माह पहले भाई की रहस्यमय मौत, अब सड़क हादसे में गया दूसरा भाई – परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
सीएम धामी ने पूर्व सैनिक सम्मेलन में की कई बड़ी घोषणाएं, एक क्लिक में जानें