शंभू बॉर्डर पर मचे बवाल के बाद अब एहतियाती तौर पर सिंघु बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसान पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी दिल्ली की ओर बढ़ रहे थे, जिन पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए.
हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़ने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. किसानों के ताजा प्रदर्शन को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में 8 मेट्रो स्टेशंस के कई गेट्स भी बंद कर दिए गए, किसानों को रोकने के लिए हरियाणा और दिल्ली में बड़े इंतजाम किए गए हैं.
पंजाब-हरियाणा समेत जिस जगह से भी होते हुए किसान दिल्ली में एंट्री लेंगे, वो सभी जगहें सील कर दी गई हैं. सिंघु बॉर्डर पर भी भारी पुलिस बल तैनात है. टिकरी बॉर्डर पर भी बड़े-बड़े बैरिकेड्स लगाए गए हैं. साथ ही इन बैरिकेड्स के ऊपर नुकीले तार लगाए हैं.
दिल्ली बॉर्डर पर सड़कों पर कीले बिछाई गई हैं ताकि किसान किसी भी तरह बॉर्डर को पार न कर सकें. पुलिस ने अपनी तैयारी में दिल्ली से जुड़ा कोई भी कोना ऐसा नहीं छोड़ा है, जहां किसानों को रोकने की फुल प्रूफ तैयारी न हो.
More Stories
31 मार्च तक लग जाए सभी राशन गोदाम में धर्म कांटे : रेखा आर्या।
एक दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मुखवा गांव में मां गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल पर पूजा-अर्चना कर देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड का शीतकालीन प्रवास एक अभूतपूर्व घटना बन गया।