आज दिनाँक 27 अक्टूबर 2024 को थाना मुनि की रेती द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि नाव घाट पर एक लड़की नदी में नहाते समय बह कर लापता हो गई है।
उक्त सूचना पर इंस्पेक्टर, SDRF कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व पोस्ट ढालवाला से SDRF टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
मौके पर ज्ञात हुआ कि 02 लड़कियां *नेहा पुत्री जोगिंदर साहनी, उम्र 15 वर्ष, निवासी- झूंगी बस्ती मायाकुंड व दूसरी लड़की *सुरुचि पुत्री रणबीर सिंह, उम्र 14 वर्ष, नरेला दिल्ली जो अपनी नानी के यहां आई हुई थी। यह दोनों लड़कियां आज दोपहर के समय नाव घाट में गंगा जी में नहाने के लिए आई थी जिसमें सुरुचि नाव घाट पर गंगा में नहाते समय डूब गई ।
SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं।
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के रक्तदान शिविर में 195 यूनिट रक्तदान
38वें राष्ट्रीय खेल: लॉन टेनिस के फाइनल में महाराष्ट्र-गुजरात (महिला) और कर्नाटक-तमिलनाडु (पुरुष) की टक्कर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड पहुंचे