आज दिनांक 03 जून 2025 को आपदा नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ यात्री लिंचोली के पास नदी क्षेत्र में फंसे हुए हैं। उक्त सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट लिंचोली से उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल सर्च ऑपरेशन चलाया गया। टीम द्वारा सर्चिंग करते हुए नदी किनारे फंसे हुए व्यक्तियों तक पहुंच बनाई गई। मौके पर मौजूद व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि वे कुल 5 लोग थे, जो श्री केदारनाथ जी के दर्शन के उपरांत वापसी में शॉर्टकट लेने के प्रयास में लिंचोली से नीचे नदी की ओर उतर गए। इनमें से 3 लोग किसी तरह वापस लौट आए, जबकि दो युवक— *धर्मवीर (उम्र 28 वर्ष) एवं शैली सिंह (उम्र 27 वर्ष), निवासी दिल्ली,* रास्ता न होने के कारण पहाड़ी/चट्टान में फंस गए थे। लगातार हो रही बारिश के कारण वे भीग गए और अत्यधिक ठंड से उनकी तबियत भी बिगड़ गई।
SDRF टीम द्वारा सूझबूझ व तत्परता से दोनों व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान तक लाया गया।
More Stories
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद
देहरादून में बड़ा खुलासा: आगरा का युवक 6 जिलों में एक ही नाम से सरकारी नौकरी करता पकड़ा गया