देहरादून में ग्राफिक एरा के वार्षिक समारोह ग्राफेस्ट-24 के दूसरे दिन आज गुरुवार 23 मई की शाम को मशहूर रैपर डिवाइन ने अपने मनोरंजक गीतों से धूम मचा दी। बेहतरीन रैप कला के जरिये अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले डिवाइन ने ग्राफेस्ट के माहौल में ऐसा जादू घोला कि छात्र-छात्राएं देर रात घण्टों तक नाचते रहे। तीन दिनी इस समारोह के अंतिम दिन कल 24 मई को मशहूर कलाकार बादशाह अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के मैदान में निर्धारित समय से पहले ही पहुंच कर हजारों युवाओं की भीड़ डिवाइन को सुनने का उत्सुकता से इंतेजार कर रही थी। डिवाइन के स्टेज पर आते ही ग्राउंड तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जोशीले छात्र-छात्राओं को देख डिवाइन ने एक के बाद एक अपने कई मशहूर ट्रैक्स सुनाए।
डिवाइन के रैप – अपना टाइम आएगा, कौन बोला मुझसे ना हो पायेगा, कौन बोला कौन बोला, अपना टाईम आयेगा…, हां मैं बाजीगर सबसे अलग, सबसे असली डिफरेंट कैलिवर… पर युवा खूब नाचे। छात्र छात्राओं की मांग पर उन्होंने कई लोकप्रिय गीत सुनाकर उनकी नाचने की स्पीड बढ़ा दी। उनके रैप -तेरे शूटरों का खास मेरी गली में, पूरे शहर की आवाज मेरी गली में…, चल बॉम्बे मेरी मां से मिलाता हूं, चल घर में तुझे हाथ से खिलाता हूं…, मिर्ची मिर्ची नजरें तिरछी, शक्ल है फिरनी, हरकतें फिल्मी और काम 25 हैं, काम धाम 25 हैं, मेरे जैसे तेरे जैसे छत्तीस हैं… ने भी खूब तालियां बटोरी।
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के रक्तदान शिविर में 195 यूनिट रक्तदान
38वें राष्ट्रीय खेल: लॉन टेनिस के फाइनल में महाराष्ट्र-गुजरात (महिला) और कर्नाटक-तमिलनाडु (पुरुष) की टक्कर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड पहुंचे