हल्की बर्फबारी होने से होटल व्यवसायो वह व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे। हालांकि अभी सड़क मार्गों पर बर्फ नहीं गिरी जिससे यातायात सुचारु रूप से चल रहा है। इस बारे में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि हल्की बर्फबारी होने के बाद होटल में बुकिंग आनी शुरू हो गई हैं उम्मीद है कुछ दिनों तक होटल में अच्छी बुकिंग रहेगी।
मसूरी आई पर्यटक सालनी ने बताया कि वह कल यहां आए थे तब यहां पर शाम के समय काफी ठंड हो गई थी लेकिन उम्मीद नहीं थी कि सुबह तक यहां पर बर्फबारी देखने को मिलेगी सुबह उठने के बाद बाहर का नजारा देकर वह काफी उत्साहित हैं
उत्तर पश्चिमी हवाओं में तेजी से रविवार को उत्तराखंड में सर्दी बढ़ गई। रविवार को मुक्तेश्वर व नई टिहरी में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस तक कम रहा। मौसम विभाग के निदेशक डॉ.विक्रम सिंह ने बताया, सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावनाएं हैं।
More Stories
आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का शानदार समापन हुआ। यशस्वी केंद्रीय गृहमंत्री श्री Amit Shah जी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों और प्रदेश सरकार ने सच में देवभूमि को खेलभूमि बनाने का सपना साकार कर दिखाया है
नाबार्ड द्वारा आज स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में वर्ष 2025-26 के स्टेट फोकस पेपर का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को काशीपुर रामलीला मैदान पहुंचकर दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा अयोजित श्रीमद् भागवत कथामृत सुना।