नियमो का उल्लंघन करने वाले 45 व्यक्तियों के 81 पुलिस एक्ट में चालान कर वसूला 11250/- रू0 का जुर्माना।
शांति तथा कानून व्यवस्था को बनाए रखने एवं अपराधिक घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारो के सत्यापन किये जाने तथा संदिग्धों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
जिस पर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आज दिनांक 15-05-2025 बाहरी राज्यो से जनपद में निवासरत व्यक्तियों/किरायेदारों व संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग हेतु वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रों में 460 बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारो व घरेलू नौकरों का सत्यापन किया गया तथा घरेलू नौकरों/ किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 145 व्यक्तियो के 83 पुलिस अधिनियम मे चालान कर 14 लाख 50 हजार रू० का जुर्माना किया गया। इस दौरान मौके पर कोई दस्तावेज न दिखा पाने 39 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाया गया, जिनसे थाने पर पूछताछ कर उनके सत्यापन की कार्यवाही की गयी तथा नियमो का उल्लंघन करने पर 45 व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 11250/- रू0 का जुर्माना वसूला गया।
कार्यवाही का विवरण:-
1- सत्यापन किये गये व्यक्तियों की संख्या – 460
2- 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या – 145
3- 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किया गया जुर्माना – 14 लाख 50 हजार रू0
4- 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या- 45
5- 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत वसूला गया जुर्माना- 11250/- रू0
6- पूछताछ हेतु थाने पर लाए गये संदिग्ध- 35
More Stories
ऋषिकेश के खैरी खुर्द स्थित बंगला नाला क्षेत्र में जलभराव की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम पोस्ट ढालवाला से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई।
दून पुलिस को रखा अलर्ट मोड पर
जनपद उत्तरकाशी के सलाई बैंड क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन की गंभीर घटना सामने आई, जिसमें एक लेबर कैंप इसकी चपेट में आ गया। कैंप में कुल 19 श्रमिक रह रहे थे।