आज दिनांक – 15/05/2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पहुंचकर कोतवाली में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की, साथ ही विवेचनाधीन अभियोगों तथा लम्बित प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर से जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए उन्हें पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही कर्तव्यों के प्रति शिथिलता अथवा लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिये एसएसपी देहरादून द्वारा चौकी आई0एस0बी0टी0 में नियुक्त 11 पुलिसकर्मियों को जनपद के अन्य थानों में स्थानान्तरित किया गया।
More Stories
ऋषिकेश के खैरी खुर्द स्थित बंगला नाला क्षेत्र में जलभराव की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम पोस्ट ढालवाला से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई।
दून पुलिस को रखा अलर्ट मोड पर
जनपद उत्तरकाशी के सलाई बैंड क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन की गंभीर घटना सामने आई, जिसमें एक लेबर कैंप इसकी चपेट में आ गया। कैंप में कुल 19 श्रमिक रह रहे थे।