February 15, 2025

SSP देहरादून ने शहर के व्यस्ततम चौराहे सर्वे चौक का किया स्थलीय निरीक्षण

Share now

आज दिनांक: 02-12-24 को एसएसपी देहरादून द्वारा शहर के व्यस्ततम चौराहों में से एक सर्वे चौक का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा चौक पर यातायात के दबाव तथा आमजन की सुरक्षा/सुगम यातायात के दृष्टिगत ट्रैफिक लाइटों को लगवाने हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान काफी लोगों/छात्रों के ट्रैफिक के बीच से चौक को पार करने तथा प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों द्वारा चलते हुए ट्रैफिक के बीच से होकर चौक से गुजरने के दृष्टिगत आमजन की सुरक्षा हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक यातायात को करनपुर चौक से रोजगार तिराहे तक फुटओवर ब्रिज के निर्माण हेतु प्रपोजल तैयार कर जिलाधिकारी देहरादून को भेजने के निर्देश दिये गये। जिससे आमजन का सुरक्षित रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान तक आवागमन सुनिश्चित किया जा सके। इसके अतिरिक्त शहर की यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार हेतु शहर के प्रमुख मार्गों से जुडने वाले लिंक मार्गों को चिन्हित कर उनमें रम्बल स्ट्रिप का निर्माण करने तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनावश्यक रूप से यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले कटों को चिन्हित करने हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशांे पर गठित कमेटी द्वारा आज दिनांक 02-12-2024 को क्षेत्राधिकारी डोईवाला की उपस्थिती में मोहकमपुर फ्लाईओवर से नेपाली फार्म तिराहे तक मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले कटों को चिन्हित किया गया तथा उक्त मार्गों पर अनाधिकृत रूप से बनाये गये 03 कटों को बन्द करने हेतु नेशनल हाईवे एथोरिटी को पत्राचार कर अवगत कराया गया। साथ ही सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में निम्न सुझाव दिये गये।

Trending News