February 8, 2025

बियर बांटकर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत पडी यूट्यूबर को महंगी

Share now

*बिग ब्रेकिंग हरिद्वार*

*हरिद्वार :- बियर बांटकर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत पडी यूट्यूबर को महंगी*

*कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही*

*वीडियो का संज्ञान लेकर हरिद्वार पुलिस ने कसे पेंच तो गलती मानते हुए मांगने लगा माफी*

*धर्मनगरी की मर्यादाओं को तार-तार करने पर आमजन का भी फूटा गुस्सा, की जा रही थी यूट्यूबर पर कार्यवाही की मांग*

*माफी मांगते हुए यूट्यूबर ने कहा “दोबारा नहीं होगी ऐसी गलती”, पुलिस ने किया चालान*

*L.L.B. की डिग्री हासिल कर चुके यूट्यूबर ने वीडियो के जरिए अपने कृत्य के लिए जनमानस से मांगी माफी*

*हरिद्वार धार्मिक आस्था का केन्द्र है, ऐसे कृत्य यहां किसी भी सूरत में सहन नही किए जाएंगे :: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल*