रक्षा विहार स्थित दून वर्ड स्कूल में बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य श्री अमिताभ गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा अलग अलग प्रस्तुतियां दी गई कक्षा नौ से ऋद्धि ने माँ सरस्वती की वंदना करके नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर छात्रों ने वसंत पंचमी जो कि हमारा पारंपरिक त्योहार है, इसके महत्त्व को जाना तथा ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की के महत्त्व को समझा। अंत में विद्यालय के शिक्षक अभिनव मधवाल द्वारा छात्रों को बसंत पंचमी का इतिहास तथा उससे जुड़े लोक पर्वों के बारे में बताया गया और छात्रों को यह भी कहा गया कि वे अपने इन संस्कृतियों को सहेज कर रखे तथा आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहें। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
More Stories
आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का शानदार समापन हुआ। यशस्वी केंद्रीय गृहमंत्री श्री Amit Shah जी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों और प्रदेश सरकार ने सच में देवभूमि को खेलभूमि बनाने का सपना साकार कर दिखाया है
नाबार्ड द्वारा आज स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में वर्ष 2025-26 के स्टेट फोकस पेपर का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को काशीपुर रामलीला मैदान पहुंचकर दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा अयोजित श्रीमद् भागवत कथामृत सुना।