*टनल विशेषज्ञ मिस्टर अर्नोल्ड डिक्स द्वारा SDRF के साथ बाबा बौखनाग मन्दिर में दर्शन कर लिया आशीर्वाद, साथ ही SDRF की कार्यप्रणाली को भी सराहा,*
विगत 17 दिनों से सिलक्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों को विभिन्न बचाव एजेंसियों के संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सकुशल रेस्क्यू किये जाने के उपरांत अंतरराष्ट्रीय टनल विशेषज्ञ मिस्टर अर्नोल्ड डिक्स द्वारा आज SDRF टीम के साथ मन्दिर में दर्शन कर बाबा बौखनाग का आशीर्वाद लिया गया व इस जटिल रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए कोटि कोटि नमन किया गया।
View this post on Instagram
दर्शन उपरांत मिस्टर अर्नोल्ड द्वारा SDRF की कार्यकुशलता, दक्षता व समर्पण की सराहना की गई। इस दौरान उन्होंने उन चुनौतीपूर्ण दिनों को स्मरण करते हुए बताया कि किस प्रकार सभी ने इस ऑपरेशन को सफल बनाने हेतु कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया और एक दूसरे को मुश्किल वक़्त में सम्भाला। उन्होंने अपने विभिन्न अनुभवों को साझा करते हुए SDRF टीम का मनोबल बढ़ाया तथा भविष्य में भी इसी तत्परता से कार्य किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
More Stories
आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का शानदार समापन हुआ। यशस्वी केंद्रीय गृहमंत्री श्री Amit Shah जी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों और प्रदेश सरकार ने सच में देवभूमि को खेलभूमि बनाने का सपना साकार कर दिखाया है
नाबार्ड द्वारा आज स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में वर्ष 2025-26 के स्टेट फोकस पेपर का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को काशीपुर रामलीला मैदान पहुंचकर दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा अयोजित श्रीमद् भागवत कथामृत सुना।