टीवीएस मोटर कंपनी ने लॉन्च किया टीवीएस एनटॉर्क 150 भारत का सबसे तेज़ और पहला हाइपर स्पोर्ट स्कूटर
देहरादून। दोपहिया औरक तिपहिया वाहन सेगमेंट में वैश्विक अग्रणी, टीवीएस मोटर कंपनी ने आज भारत के सबसे तेज़ हाइपर स्पोर्ट स्कूटर, टीवीएस एनटॉर्क 150 के लॉन्च की घोषणा की। यह 149.7 सीसी रेस-ट्यून्ड इंजन द्वारा संचालित है और स्टील्थ एयरक्राफ्ट डिज़ाइन वाला यह स्कूटर उच्च प्रदर्शन, स्पोर्टी लुक और अत्याधुनिक तकनीक का संगम है जो नई पीढ़ी के राइडर्स को आकर्षित करेगा। इसकी विशेष शुरुआती कीमत 1,19,000 रुपये (एक्स-शोरूम, ऑल इंडिया) रखी गई है।
लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए टीवीएस मोटर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (हेड कम्यूटर एवं ईवी बिज़नेस और हेड कॉर्पोरेट ब्रांड एवं मीडिया) अनिरुद्ध हलदर ने कहा, 20 लाख से अधिक एनटॉर्क राइडर्स और 50 से अधिक स्व-प्रबंधित राइड ग्रुप्स व कम्युनिटीज़ इस रिश्ते को परिभाषित करते हैं, जो भारत के सबसे पसंदीदा और प्रतिष्ठित ऑटोमोटिव ब्रांड्स में से एक और उसके राइडर्स के बीच बना है। टीवीएस एनटॉर्क हमेशा से आकर्षक डिज़ाइन, बेहतरीन परफॉर्मेंस और नई तकनीक का पर्याय रहा है। नया टीवीएस एनटॉर्क 150, जेनरेशन जेड की बदलती हाई-परफॉर्मेंस आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। भारत का पहला हाइपर स्पोर्ट स्कूटर – अपने हाइपर फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन, हाइपर ट्यून परफॉर्मेंस और हाइपर कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ – न केवल राइडर्स को रोमांचित करेगा बल्कि एनटॉर्क ब्रांड को और मजबूत व विस्तारित भी करेगा।
More Stories
Uttarakhand Premier League 2025 – Bigger. Louder. Unforgettable.
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद