भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन अजय के तहत उत्तराखण्ड के दो नागरिकों को इजराइल से सकुशल दून पहुंचाया। अभी भी 18 हजार भारतीय इजराइल में फंसे हुए हैं।
आज प्रातः पांच बजकर 50 मिनट पर ऑपरेशन अजय के अन्तर्गत इजराइल से भारत सरकार द्वारा विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापिस लाया गया। इसमें उत्तराखंड के दो नागरिक— सुश्री आरती जोशी और श्री आयुष मेहरा— को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया। उनके सकुशल वापिस आने के बाद वह अपने परिवार के साथ देहरादून के लिए चले गये और सरकार को धन्यवाद कहा। इजराइल से भारत वापस लाये जा रहे उत्तराखंड के नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एयरपोर्ट पर रिसीव कर उत्तराखंड सदन दिल्ली में आने, खाने इत्यादि के बाद उनके गंतव्य स्थान भेजने के लिए राज्य सड़क परिवहन से व्यवस्था की गई है। लगभग 18, 000 भारतीयों के इजराइल में फंसे होने की संभावना है और भारत सरकार ऑपरेशन अजय में उन्हें अपने देश वापस सुरक्षित ला रही है।
More Stories
आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का शानदार समापन हुआ। यशस्वी केंद्रीय गृहमंत्री श्री Amit Shah जी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों और प्रदेश सरकार ने सच में देवभूमि को खेलभूमि बनाने का सपना साकार कर दिखाया है
नाबार्ड द्वारा आज स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में वर्ष 2025-26 के स्टेट फोकस पेपर का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को काशीपुर रामलीला मैदान पहुंचकर दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा अयोजित श्रीमद् भागवत कथामृत सुना।