श्री बदरीनाथ धाम: 26 सितंबर।स्की माउंटेनिंग एसोसियेशन उत्तराखण्ड की ओर से साहसिक खेलों तथा पर्यावरण जागरूकता हेतु आयोजित दो दिवसीय माना पास एमटीवी एंड मोटर बाइक – साइक्लिंग चैलेंज यात्रा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वर्चुअल शुभकामना संबोधन के बाद आज शायंकाल को बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार से शुरू हो गयी है।
वहीं अपने संदेश में श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने साहसिक यात्रा में शामिल प्रतिभागियों को बधाई दी है।संबंधित कार्यक्रम देवलोक जीएमवीएन सभागार में आयोजित हुआ।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि लगातार दो वर्ष आयोजित हो चुकी साहसिक यात्रा का इस वर्ष बाईकर्स- साइकिलिस्ट साहसिक यात्रा को श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार से बदरीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नंबूदरी सहित बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य भास्कर डिमरी, मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, एजीएम गढ़वाल मंडल, एसपीएस रावत, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेश पांडे, सीमांत प्रधान माणा पीतांबर मोल्फा, असम रेजिमेंट लेफ्टिनेंट कर्नल संजय बिष्ट, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित ने संयुक्त रूप से फ्लैग दिखाकर बाइकर्स एवं साइकिलिस्ट को माणा पास हेतु रवाना किया।
यात्रा लगभग 105 किमी दूरी तय करेगी। तथा कल ही माणा पास पहुंच कर कल शुक्रवार शाम को ही वापस आयेगी।इस अवसर पर आयोजन समिति के अजय भट्ट, विमलेश पंवार, विकेश डिमरी, विजयंत रावत, राजीव मेहता,राकेश रंजन,आदि मौजूद रहे।
More Stories
आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का शानदार समापन हुआ। यशस्वी केंद्रीय गृहमंत्री श्री Amit Shah जी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों और प्रदेश सरकार ने सच में देवभूमि को खेलभूमि बनाने का सपना साकार कर दिखाया है
नाबार्ड द्वारा आज स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में वर्ष 2025-26 के स्टेट फोकस पेपर का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को काशीपुर रामलीला मैदान पहुंचकर दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा अयोजित श्रीमद् भागवत कथामृत सुना।