February 15, 2025

उत्तरकाशी :- सिल्कयारा टनल से बाहर निकाले सभी 41 मजदूर

Share now

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्कयारा 17 दिनों से सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. सभी को एंबुलेस के जरिए अस्पतालों के लिए भेजा गया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्क्यारा सुरंग के अंदर से बचाए गए मजदूरों से मुलाकात की. सीएम को खुद के सामने देखकर मजदूरों के चेहरे पर भी खुशी की लहर दौड़ गई, 17 दिनों के बाद सभी 41 मजदूरों ने बाहर आकर खुली हवा में सांस ली.

मुख्यमंत्री ने बचाव दल की पूरी टीम को दी बधाई, कहा-श्रमिकों और उनके परिजनों के चेहरे की खुशी ही मेरी ईगास-बगवाल , मुख्यमंत्री बोले-बचाव दल की तत्परता, टेक्नोलॉजी का सहयोग, अंदर फंसे श्रमिक बंधुओं की जीवटता, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की जा रही पल- पल निगरानी और बौख नाग देवता की कृपा से सफल हुआ अभियान , बौख नाग देवता का मुख्यमंत्री ने किया आभार प्रकट, बोले भरोसा था लोकदेवता अभियान को सफल जरूर बनाएंगे , सिलकयारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अभियान में जुटे समस्त बचाव दल को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा की श्रमिकों और उनके परिजनों के चेहरों की खुशी ही मेरे लिए इगास बग्वाल है।

Trending News