👮लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन में दून पुलिस को मिली कामयाबी, FST व राजपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान ₹700000 (#सात_लाख ) नगद किए बरामद। 🔶बरामद धनराशि की स्पष्ट जानकारी नहीं देने पर टीम द्वारा उक्त धनराशि को किया जब्त 👉🏻दिनांक 18 /03 /24 को FST व राजपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कैनाल रोड निकट सघन वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP14FR5911 एक्सयूवी को रोक कर चेकिंग की गई तो उसमें से ₹700000 नगद बरामद हुए। 👉🏻वाहन चालक प्रमोद कुमार गर्ग से जब उक्त धनराशि के बारे में जानकारी ली गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके 🔶नाम पता वाहन चालक🔶 प्रमोद कुमार गर्ग पुत्र स्वर्गीय देशराज गर्ग निवासी ए 195 सूर्य नगर जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, हाल पता विवेकानंद ग्राम जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 53 वर्ष। 🔷बरामद धनराशि🔷 *700000 रुपए नगद*
More Stories
भीमताल स्थित “द पाम रिजॉर्ट” में शोर शराबा हुडदंग मचा कर आवासीय परिवारों तथा वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों के बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी में खलल डालने वाले 27 हुड़दंगी पुलिस की हिरासत में
एसजीआरआरयू में छात्रों ने हर्बल रंग बनाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
उत्तराखण्ड की महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूत बनाएगी राज्य महिला नीति, महिला आयोग ने हर मुद्दे पर बारीकी से तैयार किया है मसौदा