*जनपद चम्पावत- खाई में गिरे घायल के लिए देवदूत बने SDRF जवान, रेस्क्यू कर पहुँचाया अस्पताल।*
आज दिनाँक 24 मार्च 2024 को आपदा कंट्रोल रूम, चम्पावत द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि मरोड़ा खाल के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना मिलते ही SI डूंगर सिंह के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सिविल पुलिस व फायर सर्विस के जवानों के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिरे व्यक्ति को रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम उपचार हेतु एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।
*घायल का विवरण:-* कृष्णराम पुत्र श्री नारायण राम, उम्र- 40 वर्ष, निवासी मरोड़ाखाल, चम्पावत।
More Stories
भीमताल स्थित “द पाम रिजॉर्ट” में शोर शराबा हुडदंग मचा कर आवासीय परिवारों तथा वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों के बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी में खलल डालने वाले 27 हुड़दंगी पुलिस की हिरासत में
एसजीआरआरयू में छात्रों ने हर्बल रंग बनाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
उत्तराखण्ड की महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूत बनाएगी राज्य महिला नीति, महिला आयोग ने हर मुद्दे पर बारीकी से तैयार किया है मसौदा