देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में छाया श्रेया घोषाल का जलवा
– ‘पिनाक’ सेलिब्रिटी नाइट में मशहूर गायिका श्रेया घोषाल के साथ खूब झूमे दर्शक
मेरे ढोलना सुन प्यार की धुन, मेरी चाहते तो फ़िजा में बहेंगी, ज़िंदा रहेंगी होके फ़ना’। वाक़ई फ़िज़ाओं में जब श्रेया घोषाल के प्यार की धुन बही तो हर कोई फ़ना हो गया। मौक़ा था देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में धमाकेदार सेलिब्रिटी नाइट का, जिसमें बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने अपनी मखमली आवाज़ से सभी का दिल जीत लिया।
देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में सभी को इंतज़ार था मखमली आवाज़ की मल्लिका श्रेया घोषाल का, जो ‘पिनाक’ फेस्ट की सेलिब्रिटी नाइट को धमाकेदार बनाने वाली थीं। तभी अचानक एक खनकती आवाज़ फ़िज़ाओं में बहने लगी। “मेरी चाहतें तो फ़िज़ा में बहेंगी, ज़िंदा रहेंगी होके फना, मेरे ढोलना सुन” से श्रेया घोषाल ने अपने संगीत का कारवां शुरू किया। जैसे जैसे ये सफर बढ़ता रहा दर्शकों का दिल बहकता रहा। ‘सुन रहा है ना तू’, ‘बहारा बहारा हुआ है पहली बार ये’, ‘तुम क्या मिले हम ना रहे’ गानों के बोल फ़िज़ाओं में घुलते रहे और श्रोता श्रेया घोषाल की जादुई आवाज़ में खोते रहे। ‘कुछ तो है तुझसे राब्ता, तू हमसफ़र है फिर क्या फ़िक्र है’ ने वाक़ई सबको ज़िन्दगी की कश्मकश से बेफिक्र कर दिया। संगीत का सुहाना सफर ‘मैं तेनु समझांवा कि न तेरे बिन लगदा जी’, ‘पिया ओ रे पिया’, ‘ओ साथी रे दिन डूबेगा’, ‘नज़र जो तेरी लागी मैं दीवानी हो गयी’, ‘तुझमें रब दिखता है यारा मैं क्या करूं’ जैसे गानों के स्लो ट्रैक पर आगे बढ़ता रहा और श्रोता झूमते रहे। लेकिन, जैसे ही फास्ट ट्रैक पर गानों ने रफ़्तार पकड़ी सभी के कदम थिरकने लगे, दिल झूमने लगा, हाथ लहराने लगे। ‘नगाड़े संग ढोल बाजे ढोल बाजे धांय धांय धम धम धांय’, ‘ऊलाला ऊलाला तू है मेरी फैंटसी’, ‘ओ राधा तेरी चुनरी ओ राधा तेरा झुमका’ पर अभी शोर थमा भी नहीं था कि ‘चिकनी चमेली छुपके अकेली पव्वा चढ़ाके आयी’ ने दोबारा श्रोताओं की रगों में बिजली दौड़ा दी। दूर दूर तक हर कोई श्रेया घोषाल के साथ गुनगुना रहा था, कदम थिरका रहा था। आखिर में पुराने गानों की सुरमयी झड़ी ने ‘पिनाक’ के इस सुहाने सफर को खुशनुमा यादगार लम्हा बना दिया। श्रेया घोषाल ने यूनिवर्सिटी और छात्रों की गर्मजोशी के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा किया| कार्यक्रम के शुरुआत में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संजय बंसल और उपकुलाधिपति श्री अमन बंसल ने दीप प्रज्ज्वलित कर सेलिब्रिटी नाइट का आग़ाज़ किया। इस दौरान कुलपति प्रो. डॉ. प्रीति कोठियाल, उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, मुख्य सलाहकार डॉ. एके जायसवाल, डीएए डॉ. संदीप शर्मा, डीन छात्र कल्याण दिग्विजय सिंह सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक और छात्र उपस्थित थे|
More Stories
Uttarakhand Premier League 2025 – Bigger. Louder. Unforgettable.
देहरादून की मशहूर बेकरी Elloras Melting Moments पर दिखीं अर्चना पूरण सिंह
Casa BACARDÍ On Tour Set to Rock Dehradun at Mall of Dehradun with Aditya Rikhari Live