आज दिनाँक 27 अक्टूबर 2024 को थाना मुनि की रेती द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि नाव घाट पर एक लड़की नदी में नहाते समय बह कर लापता हो गई है।
उक्त सूचना पर इंस्पेक्टर, SDRF कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व पोस्ट ढालवाला से SDRF टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
मौके पर ज्ञात हुआ कि 02 लड़कियां *नेहा पुत्री जोगिंदर साहनी, उम्र 15 वर्ष, निवासी- झूंगी बस्ती मायाकुंड व दूसरी लड़की *सुरुचि पुत्री रणबीर सिंह, उम्र 14 वर्ष, नरेला दिल्ली जो अपनी नानी के यहां आई हुई थी। यह दोनों लड़कियां आज दोपहर के समय नाव घाट में गंगा जी में नहाने के लिए आई थी जिसमें सुरुचि नाव घाट पर गंगा में नहाते समय डूब गई ।
SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं।
More Stories
भीमताल स्थित “द पाम रिजॉर्ट” में शोर शराबा हुडदंग मचा कर आवासीय परिवारों तथा वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों के बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी में खलल डालने वाले 27 हुड़दंगी पुलिस की हिरासत में
एसजीआरआरयू में छात्रों ने हर्बल रंग बनाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
उत्तराखण्ड की महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूत बनाएगी राज्य महिला नीति, महिला आयोग ने हर मुद्दे पर बारीकी से तैयार किया है मसौदा