देहरादून में पीकेएस फिल्म प्रोडक्शन की नई फिल्म की शूटिंग शुरू, अरबाज खान, डेजी शाह और राहुल देव निभाएंगे अहम भूमिकाएँ
देहरादून के नंदा की चौकी स्थित सुभारती कॉलेज में आज पीकेएस फिल्म प्रोडक्शन की नई फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ हुआ। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान, देव मनारिया, डेजी शाह, राहुल देव, युक्ति कपूर, मीर सावरकर, मोबिन सौदागर और अरविंदर सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
लाइन प्रोड्यूसर चिन्मय पंडित और अरविंद पाल ने जानकारी दी कि यह फिल्म “बिहू अटैक” पर आधारित है शूटिंग का पहला चरण सुभारती कॉलेज में पूरा किया गया है।
फिल्म मेकर्स के अनुसार, यह फिल्म दशहरे के मौके पर रिलीज किए जाने की योजना है, इसलिए शूटिंग को तेजी से पूरा किया जा रहा है।
More Stories
ऋषिकेश के खैरी खुर्द स्थित बंगला नाला क्षेत्र में जलभराव की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम पोस्ट ढालवाला से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई।
दून पुलिस को रखा अलर्ट मोड पर
जनपद उत्तरकाशी के सलाई बैंड क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन की गंभीर घटना सामने आई, जिसमें एक लेबर कैंप इसकी चपेट में आ गया। कैंप में कुल 19 श्रमिक रह रहे थे।