भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2025 के शेष मैचों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट की दोबारा शुरुआत 17 मई से होगी और फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा।
छह शहरों में खेले जाएंगे बचे हुए मैच
शेष 17 मुकाबले देश के छह मैदानों पर आयोजित होंगे—बंगलुरू, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद।
पंजाब और दिल्ली के बीच अधूरा मुकाबला दोबारा होगा
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के चलते आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मैच बीच में रोकना पड़ा था। बीसीसीआई ने अब इस मुकाबले को दोबारा कराने का फैसला किया है। यह मैच 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा।
डबल हेडर का रोमांच भी रहेगा बरकरार
नए कार्यक्रम में दो डबल हेडर शामिल हैं।
18 मई:
दोपहर – राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स (जयपुर)
शाम – दिल्ली कैपिटल्स vs गुजरात टाइटंस (दिल्ली)
25 मई:
दोपहर – गुजरात टाइटंस vs चेन्नई सुपर किंग्स
शाम – सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स
तीन दिन कोई मुकाबला नहीं होगा
28 मई, 31 मई और 2 जून को कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा।
प्लेऑफ की तारीखें घोषित, वेन्यू बाद में तय होंगे
29 मई: पहला क्वालिफायर
30 मई: एलिमिनेटर
1 जून: दूसरा क्वालिफायर
3 जून: फाइनल मुकाबला
More Stories
Uttarakhand Premier League 2025 – Bigger. Louder. Unforgettable.
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद