तालों की लहरों से गूंजा पटेल नगर, पंजाब घराना संगीत अकादमी समिति द्वारा “तालतरंग” कार्यक्रम का भव्य आयोजन।

Share now

हमारे प्रदेश और देश के बच्चे जिस समर्पण से शास्त्रीय संगीत की ओर अग्रसर हो रहे हैं, वह प्रेरणादायक है। हिमांशु चमोली

पंजाब घराना संगीत अकादमी समिति द्वारा पटेल नगर, देहरादून स्थित गुरु रोड पर “तालतरंग: तबले की लयबद्ध तरंगें” शीर्षक से एक विशेष शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के कई प्रतिभावान विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी संगीत साधना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इस मौके पर कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजयुमो के प्रदेश मंत्री एवं ओलंपिक सॉफ्टबॉल संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष हिमांशु चमोली ने कहा कि हमारे प्रदेश और देश के बच्चे जिस समर्पण से शास्त्रीय संगीत की ओर अग्रसर हो रहे हैं, वह प्रेरणादायक है। बच्चों की प्रस्तुति मन को प्रफुल्लित करने वाली रही। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ये सभी विद्यार्थी आगे चलकर देवभूमि उत्तराखंड का नाम देश-विदेश में रोशन करें।

कार्यक्रम का उद्देश्य शास्त्रीय संगीत, विशेष रूप से तबला वादन की समृद्ध परंपरा को प्रोत्साहन देना और उभरते कलाकारों को एक सशक्त मंच प्रदान करना रहा।

समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह राठौर ने अपने संदेश में बताया कि अकादमी का उद्देश्य निःशुल्क संगीत शिक्षा के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अवसर प्रदान करना है। “हमारा प्रयास रहेगा कि ऐसी प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया जाए और भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखा जाए। उन्होंने कहा कि

इस गरिमामय आयोजन में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों, अभिभावकों एवं संगीत प्रेमियों की उपस्थिति ने वातावरण को सुरमय बना दिया।