सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग करने, ड्रंक एण्ड ड्राइव तथा नियमो का उल्लंघन करने वाले 290 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, वाहन में अवैध रूप से लाठी डण्डे रखने, शराब का परिवहन करने , वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाकर वाहनों का संचालन करने, शराब पीकर वाहन चलाने, सडकों पर रैश ड्राइविंग, स्टंट ड्राइविंग आदि करने वालों तथा वाहनों पर मॉडीफाइड साइलेंसर लगाने तथा अनाधिकृत रूप से हूटर, नामपट्टिका लगाकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध “ऑपरेशन लगाम” के तहत वृहद स्तर पर कार्यवाही किये जाने निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिसके क्रम में सभी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में “ऑपरेशन लगाम ” के तहत लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
विगत एक सप्ताह के दौरान ऑपरेशन लगाम के तहत दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
1- किये गये कुल चालान – 3597
2- मां0 न्यायालय के चालान- 931
3- मौके पर किये गये नगद चालान: 2666
4- वसूला गया जुर्माना – 12,46,690 /- ₹
5- गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की संख्या- 290
More Stories
कोर्ट में ADM ने कबूला- ‘मुझे अंग्रेज़ी नहीं आती’, हाईकोर्ट का सवाल- क्या ऐसे अफसर चला सकते हैं शासन?
बदरीनाथ धाम में बिना आईडी के होटल पहुंची लापता महिला, पुलिस सतर्कता से परिजनों को सौंपी गई
गांव की पगडंडियों से ओलम्पिक ट्रैक तक, उत्तराखंड की बेटी अंकिता ध्यानी का स्वर्णिम सफर; अब जर्मनी में जीते पदक