दिनाँक : 21-06-25 को वादी श्री अशीष पंवार पुत्र श्री आलम सिंह पंवार निवासी दिरा गांव टिहरी गढ़वाल द्वारा कोतवाली मसूरी पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक: 21-06-25 को समय 1:00 से 2:00 बजे के बीच दिन में केमप्टी टैक्सी स्टैंड के पास पर्यटक युवकों द्वारा लड़कियों का पीछा कर उन्हें परेशान किया जा रहा था, स्थानीय व्यक्तियों द्वारा जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो उनके द्वारा स्थानीय व्यक्तियों के साथ लड़ाई झगड़ा व मारपीट की गई । प्रार्थना पत्र के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली मसूरी पर तत्काल *मु0अ0सं0: 23/25 धारा 118 (1),75(3),78(2)* अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अल्प समय मे ही 02 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त* 1. करण पुत्र टेकचंद निवासी साकुड जालंधर पंजाब । 2. मनीष कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी उपरोक्त
More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर दून पुलिस का एक्शन, नारकोटिक्स के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर रखी जा रही कड़ी नजर
पंचायत चुनाव से पहले देहरादून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 पेटी अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
सरकारी कर्मचारियों के लिए नया फरमान: ₹5,000 से अधिक की खरीद या जमीन लेनदेन से पहले अधिकारी को देना होगा पूर्व सूचना