दिनांक 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर SDRF उत्तराखंड के जॉलीग्रांट परिसर में एक अत्याधुनिक एवं पूर्णतः वातानुकूलित जिम का उद्घाटन सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा किया गया।
यह पहल माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रेरित ‘फिट इंडिया अभियान’ के तहत SDRF कार्मिकों की शारीरिक क्षमता, मानसिक संतुलन एवं कार्यक्षमता को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह नवीन जिम अत्याधुनिक फिटनेस उपकरणों से युक्त है एवं इसमें कार्डियो, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, फ्री वेट व स्ट्रेचिंग के लिए अलग-अलग क्षेत्र विकसित किए गए हैं। प्रशिक्षकों की निगरानी में जवानों को सुरक्षित, प्रभावी एवं उद्देश्यपूर्ण व्यायाम की सुविधा प्राप्त होगी।
इस अवसर पर सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा जिम परिसर का निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा—
“SDRF के लिए केवल तकनीकी दक्षता नहीं, अपितु शारीरिक व मानसिक फिटनेस भी उतनी ही अनिवार्य है। यह जिम SDRF कार्मिकों को आपदा जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में और अधिक सक्षम बनाने का कार्य करेगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह जिम SDRF की प्रशिक्षण रणनीति को नई दिशा देगा एवं जवानों के आत्मबल व फील्ड ड्यूटी के बीच संतुलन स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा।
इस कार्यक्रम में SDRF के उपसेनानायक श्री शुभांक रतूड़ी, सहायक सेनानायक श्री शान्तनु पराशर, क्वार्टर मास्टर श्री राजीव रावत उप निरीक्षक जयपाल राणा एवं अन्य कार्मिकों की उपस्थिति रही।
More Stories
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद
देहरादून में बड़ा खुलासा: आगरा का युवक 6 जिलों में एक ही नाम से सरकारी नौकरी करता पकड़ा गया