*आपदा प्रभावितों के उपचार में नहीं रहेगी कोई कमीः डॉ. धन सिंह रावत*
*आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश*
देहरादून,
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तरकाशी के धराली सहित अन्य आपदाग्रस्त क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आपदा प्रभावितों को हर हाल में बेहतर और त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और गंभीर रूप से घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं आनी चाहिए।
डॉ. रावत ने आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी जनपदों में आपातकालीन सेवाओं 108 एम्बुलेंस सेवा सहित ‘खुशियों की सवारी’ को अलर्ट मोड पर रखते हुए पूर्ण क्रियाशील रहने के निर्देश दिये। साथ ही अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं एवं आवश्यक उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।
डॉ. रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशक को जनपद व ब्लॉक स्तर पर विशेष चिकित्सा दलों के गठन के निर्देश दिए जो आपात स्थिति में तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत व उपचार कार्य कर सकें। उन्होंने सभी स्तरों पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करने को भी कहा ताकि राहत एवं बचाव कार्यों में समन्वय बना रहे।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में आपदाग्रस्त क्षेत्रों में 28 एम्बुलेंस सक्रिय रूप से तैनात हैं, जिनमें 108 सेवा की 19 और विभागीय 9 एम्बुलेंस शामिल हैं, जबकि 10 एम्बुलेंस रिजर्व में रखी गई हैं। इसके अतिरिक्त आपदा क्षेत्र में विशेष चिकित्सीय टीम को भी भेजा गया है जिनमें 11 विशेषज्ञ चिकित्सक मेडिकल कॉलेजों से, 6 विशेषज्ञ स्वास्थ्य विभाग से, तथा 5-5 स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट शामिल हैं।
More Stories
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद
देहरादून में बड़ा खुलासा: आगरा का युवक 6 जिलों में एक ही नाम से सरकारी नौकरी करता पकड़ा गया