February 9, 2025

जनपद देहरादून-कोडियाला के पास ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।

Share now

दिनांक 6 अक्टूबर 2024 की देर रात्रि को एसडीएम नरेंद्रनगर महोदय द्वारा SDRF टीम को सूचना दी गई कि कोडियाला के पास एक ट्रक (UP-14 PT 8478) पलट गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

 

उक्त सूचना पर पोस्ट ब्यासी से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

 

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रक तोताघाटी से पहले अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमे दो व्यक्ति सवार थे एक व्यक्ति को पूर्व में ही स्थानीय लोगों द्वारा घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल भेजा गया दूसरा व्यक्ति ट्रक में ही फंस गया था, टीम द्वारा काफी प्रयास करने के बाद उपकरणों की सहायता से वाहन की कटिंग कर उक्त व्यक्ति को ट्रक से बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।