डोईवाला । उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला डोईवाला से सामने आया है। जहां जंगल में घास लेने गए पति-पत्नी को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर और दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला डोईवाला के अपर जौलीग्रांट का है। जहां आज सुबह घास लेने जंगल गए पति और पत्नी पर हाथी ने हमला कर दिया। जिसमें राजेंद्र पंवार (उम्र 70 वर्ष) और उनकी पत्नी सुशीला देवी (उम्र 65 वर्ष) की मौत हो गई। जब अन्य ग्रामीण जंगल में घास लेने गए तो उन्हें दोनों पति-पत्नी के शव पड़े मिले।
जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग और ग्रामीणों को दी थी। बताया जा रहा है कि दोनों रोजाना घास लेने के लिए जंगल जाया करते थे, लेकिन बुधवार को सुबह जब वो घास लेने जंगल गए तो हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी ने दोनों को बुरी तरह से कुचलकर मार डाला।
वहीं, पूर्व सभासद राकेश डोभाल ने बताया कि इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। उन्होंने वन विभाग से सुरक्षा के उपाय करने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि दोनों पति-पत्नी बेहद मिलनसार थे। जो पशुओं के लिए चारे के लिए अक्सर जंगल जाया करते थे।
हाथी की हमले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद दोनों शवों को जंगल से बाहर लाया गया और हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट भिजवाया गया। जहां दोनों शवों को मोर्चरी में रखा गया है। जल्द ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। – एनएल डोभाल, रेंज अधिकारी

More Stories
वॉलीबॉल में श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज अव्वल
देहरादून पुलिस लाइन के मुख्य आरक्षी दिनेश नेगी का निधन, ट्यूमर से जूझते हुए हारे जिंदगी की जंग
उत्तराखंड में चाइनीज बताकर त्रिपुरा के छात्र की हत्या मामला:मौत के चाैथे दिन CM धामी ने छात्र के पिता से बात की; कहा- यहां ऐसा माहौल कभी नहीं रहा