देहरादून
विधायक की जिलाधिकारी को नसीहत ,देहरादून के नवनियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल इन दिनों एक्टिव मोड में है।
जिलाधिकारी ने कोरोनेशन अस्पताल, नगर निगम के साथ ही अन्य विभागों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। ऐसे में जिलाधिकारी ने नगर निगम में ऑटोमेटिक पार्किंग को लेकर भी बात कही है।
जिसको लेकर भाजपा विधायक विनोद चमोली ने जिलाधिकारी को नसीहत दे डाली। विनोद चमोली ने कहा कि नगर निगम एक हेरिटेज बिल्डिंग है ऐसे में नगर निगम को लेकर जो भी फैसला लिया जाता है वह नगर निगम बोर्ड के द्वारा लिया जाता है।
उन्होंने कहा कि उनके सामने भी इस तरह की बात आई थी लेकिन तब उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए की नगर निगम का स्वरूप ना बिगड़े।
विनोद चमोली ने जिलाधिकारी को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार ने जिस कार्य के लिए उन्हें भेजा है वह वही कार्य करें। नगर निगम के बारे में फैसला लेने के लिए बोर्ड है।
More Stories
ऋषिकेश के खैरी खुर्द स्थित बंगला नाला क्षेत्र में जलभराव की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम पोस्ट ढालवाला से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई।
दून पुलिस को रखा अलर्ट मोड पर
जनपद उत्तरकाशी के सलाई बैंड क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन की गंभीर घटना सामने आई, जिसमें एक लेबर कैंप इसकी चपेट में आ गया। कैंप में कुल 19 श्रमिक रह रहे थे।