देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों के सत्यापन हेतु नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनाँक 11/05/2025 को थानाध्यक्ष सेलाकुई के नेतृत्व में सेलाकुई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत जमनपुर में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/ किराएदारों के सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान के दौरान क्षेत्र में निवास कर रहे 150 बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों व संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया गया तथा किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 50 मकान मालिकों का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान कर 05 लाख रूपये का जुर्माना किया गया तथा 10 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने पर लाकर पूछताछ की गई, सही पाए जाने पर थाने से छोड़ा गया। इसके अतिरिक्त नियमो का उल्लंघन करने पर 10 व्यक्तियों के 81 पुलिस अधिनियम में चालान कर ₹ 2500/- का जुर्माना वसूला गया।
More Stories
ऋषिकेश के खैरी खुर्द स्थित बंगला नाला क्षेत्र में जलभराव की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम पोस्ट ढालवाला से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई।
दून पुलिस को रखा अलर्ट मोड पर
जनपद उत्तरकाशी के सलाई बैंड क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन की गंभीर घटना सामने आई, जिसमें एक लेबर कैंप इसकी चपेट में आ गया। कैंप में कुल 19 श्रमिक रह रहे थे।