*जनपद देहरादून- पुलिस चौकी कुल्हाल क्षेत्रान्तर्गत आसन बैराज में से SDRF ने निकाला एक शव।*
आज दिनाँक 04 सितंबर 2024 को प्रातः 08:20 बजे पुलिस चौकी, कुल्हाल द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि आसन बैराज में एक शव दिखाई दे रहा है।
उक्त सूचना पर डाकपत्थर पोस्ट से SDRF रेस्क्यू टीम ASI सुरेश तोमर के नेतृत्व में तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर आसन बैराज से एक अज्ञात शव को निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। इसके अतिरिक्त कल रात शक्तिनहर में कूदे व्यक्ति की भी SDRF द्वारा खोजबीन की जा रही है।
More Stories
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद
देहरादून में बड़ा खुलासा: आगरा का युवक 6 जिलों में एक ही नाम से सरकारी नौकरी करता पकड़ा गया