क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव श्री महिम वर्मा जी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उत्तराखंड में क्रिकेट के भविष्य को लेकर चर्चा की। श्री सचिव महोदय ने कहा कि राजीव गांधी अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पिछले दिनों आयोजित हुई उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) में प्रदेश के तमाम खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। जिससे अब उन्हें लाभ मिल रहा है और यूपीएल के कई खिलाड़ियों का आइपीएल के ट्रायल के लिए बुलावा आया। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया कि सरकार क्रिकेट के लिए सहयोग प्रदान करें। जिससे खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी रोशन होगा। माननीय मुख्यमंत्री जी ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दी।
More Stories
ऋषिकेश के खैरी खुर्द स्थित बंगला नाला क्षेत्र में जलभराव की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम पोस्ट ढालवाला से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई।
दून पुलिस को रखा अलर्ट मोड पर
जनपद उत्तरकाशी के सलाई बैंड क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन की गंभीर घटना सामने आई, जिसमें एक लेबर कैंप इसकी चपेट में आ गया। कैंप में कुल 19 श्रमिक रह रहे थे।