दिनांक 14-11-2024 कोतवाली डोईवाला पर सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली ऋषिकेश रोड डोईवाला पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था मे विकलांग रिक्शा मे पडा है, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा तुरन्त कोतवाली डोईवाला से पुलिस बल को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया। डोईवाला पुलिस द्वारा मौके पहुचंकर उपरोक्त व्यक्ति को CHC डोईवाला भेजा गया, जिसको अस्पताल मे चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। उक्त व्यक्ति के शव की तलाशी लेने पर कोई पहचान संबंधी कोई अभिलेख इत्यादि नहीं मिला है और न ही मृतक की पहचान के सम्बन्ध मे कोई जानकारी हुयी। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति घुमन्तु प्रवृत्ति का था, जो इधर – उधर घूमकर लोगो से माँग कर अपना जीवन यापन करता था । अज्ञात शव की शिनाख्त हेतु आसपास लोगों व विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया, परन्तु मृतक के सम्बन्ध मे कोई लाभप्रद जानकारी नहीं हो पाई है। उक्त अज्ञात शव का पंचायतनामा भरने के उपरान्त शव को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रान्ट मोर्चरी मे शिनाख्त हेतु नियमानुसार 72 घंटे मोर्चरी में रखा गया।
डोईवाला पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमो से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के उपरान्त भी शव की शिनाख्त नही होने पर निर्धारित समयावधि पूर्ण होने व शव-क्षति के दृष्टिगत डोईवाला पुलिस द्वारा आज दिनाक 18-11-2024 को शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरान्त मृतक का सम्बन्ध हिन्दू धर्म से होने पर पूरे हिन्दू विधि-विधान के अनुसार शव का दाह-संस्कार डोईवाला शमशान घाट पर किया गया।
उक्त अज्ञात मृतक के परिजनो की तलाश की जा रही है, नियमानुसार कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी ।
*पुलिस टीम*
कानि0 लाखन सिंह
कानि0 सोविन्द्र कुमार
More Stories
ऋषिकेश के खैरी खुर्द स्थित बंगला नाला क्षेत्र में जलभराव की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम पोस्ट ढालवाला से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई।
दून पुलिस को रखा अलर्ट मोड पर
जनपद उत्तरकाशी के सलाई बैंड क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन की गंभीर घटना सामने आई, जिसमें एक लेबर कैंप इसकी चपेट में आ गया। कैंप में कुल 19 श्रमिक रह रहे थे।