March 16, 2025

हरिद्वार में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली, तीसरा साथी भी हुआ गिरफ्तार

Share now

हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। दो बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उनके तीसरे साथी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि घायल दोनों बदमाशों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है।

सूत्रों के मुताबिक, बदमाश मोटरसाइकिल से कलियर की ओर से कोर कॉलेज की तरफ जा रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बहादराबाद पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी।

एनकाउंटर की सूचना मिलते ही एसएसपी परमेन्द्र डोबाल घटनास्थल के लिए निकले