कल रात सिरवाल गढ़ सोडा सरौली में बादल फटने के कारण समस्त रोड पेयजल लाइन व आवागमन बाधित हो गई जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ एवं लोगों के घरों में पानी मलवा घुस आया।

Share now

कल रात सिरवाल गढ़ सोडा सरौली में बादल फटने के कारण समस्त रोड पेयजल लाइन व आवागमन बाधित हो गई जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ एवं लोगों के घरों में पानी मलवा घुस आया।

जिसके उपरान्त आज तत्काल मौके पर माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा ग्राम प्रधान सोडा सरौली प्रवेश कुमेडी जी एवं ग्रामीणों से श्री हिमांशु चमोली जी के माध्यम से वार्ता कर विश्वास दिलाया कि आपदा में क्षतिग्रस्त हुए कार्यों को समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है वा जल्द से जल्द राहत आपदा कार्यों को पूर्ण किया जायेगा।