लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) ने आगामी सीजन के पूरे शेड्यूल और फिक्स्चर की घोषणा कर दी है। 18 नवंबर से नौ दिसंबर तक भारत के पांच शहरों में लीग के मैच खेले जाएंगे। देहरादून में 24 नवंबर को भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला होगा।
एलएलसी में छह टीमें अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी। इन टीमों के मैच दून समेत रांची, जम्मू, विजाग और सूरत में होंगे। 22 दिनों में कुल 19 मैच खेले जाएंगे। रांची के बाद 24 से 26 नवंबर तक देहरादून में एक्शन दिखेगा। दून में पहला मुकाबला भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच होगा और यह सीजन का छठा मैच होगा। इसके बाद जम्मू में 27 नवंबर से एक दिसंबर तक चार मैच खेले जाएंगे, जबकि विशाखपत्तनम में दो से चार दिसंबर तक तीन मैच खेले जाएंगे।
एलएलसी के नॉकआउट मैच सूरत में खेले जाएंगे, जिनमें सेमीफाइनल पांच और छह दिसंबर को होंगे। नौ दिसंबर को शानदार फिनाले के साथ सीजन का समापन होगा। एलएलसी के सह-संस्थापक रमन रहेजा ने कहा, हम ना सिर्फ टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं, बल्कि देश के कोने-कोने में क्रिकेट का प्यार बांट रहे हैं। एलएलसी की नई फ्रेंचाइजी अर्बनराइजर्स हैदराबाद की कमान पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना संभालेंगे। इस सीजन एक अन्य नई फ्रेंचाइजी सदर्न सुपर स्टार्स की भी घोषणा की है। इसके कप्तान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच होंगे।
More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर दून पुलिस का एक्शन, नारकोटिक्स के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर रखी जा रही कड़ी नजर
पंचायत चुनाव से पहले देहरादून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 पेटी अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
सरकारी कर्मचारियों के लिए नया फरमान: ₹5,000 से अधिक की खरीद या जमीन लेनदेन से पहले अधिकारी को देना होगा पूर्व सूचना