दिव्य योग एंड मेडिकल फाउंडेशन द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य योग शिविर एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों योग प्रेमियों, विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7 बजे हुई, जहां प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और विभिन्न योगासन किए। योग विशेषज्ञों( नीरज जी, सरोज जी, रेनू जी, अन्नु जी आदि योग शिक्षकों) द्वारा शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर आधारित योग सत्र का संचालन किया गया।
इस प्रतियोगिता में 21 आसन करने थे 4 से 5 मिनट मे, इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 100 से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया । दिव्य योग और मेडिकल फाऊंडेशन की टीम ने कुल मिलाकर 15 से अधिक मेडल प्राप्त किया है।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागियों का सम्मान। दिव्य योग एंड मेडिकल फाउंडेशन की ओर से उन व्यक्तियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिन्होंने न केवल स्वयं योग को अपने जीवन में अपनाया, बल्कि समाज में भी इसके प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथि( श्री देवनाथ शुक्ला जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिकुल योगपीठ) ने अपने संबोधन में कहा,
“योग भारतीय संस्कृति की अनमोल देन है। दिव्य योग एंड मेडिकल फाउंडेशन जैसे संस्थानों के प्रयासों से आज समाज में योग एक जन-आंदोलन बन रहा है। योग केवल स्वास्थ्य का नहीं, संपूर्ण जीवन शैली का मार्ग है।”
कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् और “योग करें, निरोग रहें” के संकल्प के साथ समाप्त हुआ।
More Stories
जनपद रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि क्षेत्रांतर्गत सोढ़ी के पास नदी में फंसे महिला व पुरुष को SDRF ने किया रेस्क्यू
नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
भारी बारिश के चलते नदी नाले के किनारे रहने वाले लोगों को किया जा रहा है सचेत