मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर -14‌ हैरी क्रिकेट लीग में विद्या जैन स्पोर्ट्स अकेडमी ने 8 विकेट से जीता मुकाबला 

Share now

मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर -14‌ हैरी क्रिकेट लीग में विद्या जैन स्पोर्ट्स अकेडमी ने 8 विकेट से जीता मुकाबला

 

नई दिल्ली –

मन्नत खन्ना स्मृति में खेले जा रहे हस्की ऐक्सीटेल ग्लोबल बजाज ट्रॉफी अंडर 14 क्रिकेट लीग में आज विद्या जैन स्पोर्ट्स अकेडमी व मद्रास क्रिकेट क्लब के बीच शानदार मुकाबला खेला गया।

टोस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए मद्रास क्रिकेट क्लब ने 76 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी विद्या जैन स्पोर्ट्स अकेडमी टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाकर 8 विकेट से मुकाबला जीता।

विद्या जैन स्पोर्ट्स अकेडमी की की तरफ से मिहीर ने सर्वाधिक 32 रनों की शानदार पारी खेली वहीं मोहित ने 29 रन बनाए जबकि बिस्मित ने 13 रनों का अहम योगदान दिया।

मद्रास क्रिकेट क्लब टीम के कनव खन्ना ने 24 रन लिए जबकि तरुण कुमार ने 14 , ईशान ने 13, शयान ज़माल ने 5 तथा आरव सिंह मनराल ने 4 ओर हार्दिक उपाध्याय ने 3 तथा दिव्यांश पवार ने 1 रन बटोरा।

 

विद्या जैन एकेडमी के दीपांश को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया,